मुजफ्फरनगर: कोहरे और ठंड को लेकर डीएम सख्त, गन्ना वाहनों पर रिफ्लेक्टर और रैन बसेरों को लेकर दिए कड़े निर्देश
मुजफ्फरनगर। जनपद में बढ़ती ठंड और घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कमर कस ली है। डीएम ने कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सड़कों पर दौड़ने वाले गन्ना लदे वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि शीतलहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो, इसके लिए प्रशासन और पुलिस की टीमें रात्रि गश्त कर लोगों को रैन बसेरों तक पहुँचाएँगी।
रैन बसेरों का विस्तार और हेल्पलाइन जारी ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने कंपनी बाग में एक अतिरिक्त शेल्टर होम शुरू किया है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार ने बताया कि टाउन हॉल और रेलवे स्टेशन के साथ-साथ जनपद की सभी नगर पंचायतों (मीरापुर, खतौली, बुढ़ाना आदि) में रैन बसेरे सक्रिय कर दिए गए हैं। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि फुटपाथ पर सो रहे लोगों को सम्मानपूर्वक रैन बसेरों में शिफ्ट किया जाए। किसी भी आपात स्थिति के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 1077 और 9412210080 भी जारी किए हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
