मुजफ्फरनगर में स्वदेशी संकल्प दौड़ और शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय युवा दिवस की धूम, कई जगह हुए भव्य आयोजन
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जनपद में उत्साह का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में 'स्वदेशी संकल्प दौड़' का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। युवाओं में जोश भरते हुए मंत्री ने स्वयं भी उनके साथ दौड़ लगाकर उत्साहवर्धन किया।
वहीं, सनातन धर्म (एसडी) कॉलेज के एक्टिविटी क्लब और आईटी विभाग द्वारा 'भारतीय ज्ञान परंपरा में स्वामी विवेकानंद का योगदान' विषय पर चर्चा आयोजित की गई। प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार पुंडीर ने अनुशासन और आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताते हुए विद्यार्थियों को स्वामी जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में तनिषा शर्मा, प्रेरणा और अंशिका त्यागी सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भाषण व कविताएं प्रस्तुत कीं।
पचेंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल में भी जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय प्रबंधक अशोक सिंघल और प्रधानाचार्य अनघ सिंघल ने अतिथियों के साथ स्वामी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान गायक दिग्विजय सिंह के गीतों और योगाचार्य योगेश कुमार के प्रदर्शन ने समां बांध दिया। डॉ. राजीव ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है। कार्यक्रम में युवा प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
