मुज़फ्फरनगर में अनियमितताओं पर प्रशासन का चाबुक: मानकों की अनदेखी करने वाले 32 जनसेवा केंद्र बंद
मुजफ्फरनगर। जनपद में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के संचालन में बड़े स्तर पर मिल रही शिकायतों और अनियमितताओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देशों के क्रम में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान मानकों की अनदेखी करने वाले 32 जनसेवा केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
संचालकों को अंतिम चेतावनी, जारी रहेगा अभियान विभाग ने जिले के सभी सीएससी संचालकों को कड़ी चेतावनी जारी की है। जिला प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि केंद्र पर अनिवार्य ब्रांडिंग और निर्धारित रेट चार्ट का होना अनिवार्य है। यदि भविष्य में किसी भी केंद्र पर इन मानकों में लापरवाही मिली, तो बिना किसी पूर्व सूचना के केंद्र का पंजीकरण निरस्त (Terminate) कर दिया जाएगा। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
