मुजफ्फरनगर में खेती का होगा डिजिटल सर्वे, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा काम, प्रति गाटा 5 रुपये मानदेय तय
मुजफ्फरनगर। जनपद में खेती-किसानी के आंकड़ों को डिजिटल रूप देने के लिए 'एग्रीस्टैक' योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री और डिजिटल क्रॉप सर्वे के काम में तेजी लाई जाएगी। सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय इम्प्लीमेंटिंग कमेटी की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने सर्वे कार्य की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। अब विभागीय कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए एंड्राइड फोन चलाने वाले तकनीक के जानकार बेरोजगार युवाओं को भी सर्वेयर के रूप में तैनात किया जाएगा।
अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, पारदर्शिता पर जोर योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी उप जिलाधिकारियों (SDM) को प्रतिदिन सर्वे कार्य की समीक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार, उपनिदेशक कृषि सहित राजस्व, उद्यान, गन्ना, पंचायत और सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस पहल से न केवल कृषि क्षेत्र का डेटा सटीक होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को अल्पकालिक रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
