गोरखपुर में अफसरों ने पार्षदों को नहीं दिए महोत्सव के पास, 68 पार्षद धरने पर बैठे, 12 पार्षदों के साथ हो गई बोर्ड की बैठक
गोरखपुर । गोरखपुर नगर निगम की 16वीं सदन बैठक सोमवार को हंगामे की भेंट चढ़ गई। गोरखपुर महोत्सव के प्रवेश पास (Entry Pass) न मिलने से आक्रोशित सत्ता पक्ष और विपक्ष के 68 पार्षदों ने सदन का बहिष्कार कर दिया और गेट पर ही धरने पर बैठ गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि जहां बाहर भारी बहुमत धरने पर था, वहीं सदन के अंदर मात्र 12 पार्षदों की मौजूदगी में कार्यवाही चलती रही।
महापौर की सफाई और सुलह की कोशिशें महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने पार्षदों को शांत करने का प्रयास करते हुए कहा कि तकनीकी खामियों की वजह से पुराने पास वापस करने पड़े थे और जल्द ही सभी को नए पास जारी कर दिए जाएंगे। इस बीच, वरिष्ठ पार्षद अशोक मिश्रा सदन के अंदर और बाहर के बीच सेतु का काम करते नजर आए। अंदर मौजूद पार्षद रणनजय सिंह ‘जुगनू’ ने भी नगर आयुक्त से आग्रह किया कि बाहर बैठे साथियों को तत्काल मनाकर अंदर लाया जाए ताकि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हो सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
