शुकतीर्थ में बनेगा नया थाना: वन विभाग की 100 बीघा जमीन चिन्हित, एसडीएम और सीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण
मोरना/शुकतीर्थ (Shukteerth News)। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नए पुलिस थाने की स्थापना की प्रक्रिया अब धरातल पर आती दिख रही है। बुधवार को एसडीएम जानसठ राजकुमार भारती और क्षेत्राधिकारी देववृत वाजपेयी ने थाने के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया और वन विभाग के कार्यालय के समीप मुख्य मार्ग पर स्थित जमीन को चिन्हित किया।
सुरक्षा और पर्यटन के लिहाज से बड़ा कदम शुकतीर्थ में साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, विशेषकर कार्तिक मेले के दौरान यहाँ लाखों की भीड़ उमड़ती है। अभी तक यह क्षेत्र भोपा थाने के अंतर्गत आता था, लेकिन नया थाना बनने से यहाँ अपराधों पर अंकुश लगेगा और स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी त्वरित सुरक्षा मिलेगी। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार बृजेश कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक सुनील शर्मा और वन रक्षक अमित पुंडीर सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।
