मुज़फ्फरनगर में महावीर चौक स्थित जिला पुस्तकालय का बदलेगा स्वरूप, होर्डिंग्स हटेंगे और डग्गामार बसों के शोर से मिलेगी मुक्ति
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News)। शहर के हृदय स्थल महावीर चौक पर स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय के दिन अब बहुरने वाले हैं। पुस्तकालय की शांति में खलल डाल रहे डग्गामार वाहनों के शोर और भवन को ढंकने वाले अवैध होर्डिंग्स की समस्या का अब समाधान होगा। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) कमल किशोर कंडारकर की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय बैठक में पुस्तकालय के कायाकल्प और समस्याओं के निस्तारण पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
शासन से मांगा जाएगा बजट, बढ़ेंगी सुविधाएं पुस्तकालय के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए शासन को बजट प्रस्ताव भेजा जाएगा। बैठक में खाली भूमि पर टाइलीकरण, पूरे भवन की रंगाई-पुताई, विशेष बालिका शौचालय का निर्माण और सुरक्षा के लिए गार्ड रूम बनाने पर सहमति बनी। साथ ही परिसर में चल रही अभ्युदय कोचिंग को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने और शौचालयों की सफाई के लिए नियमित सफाईकर्मी की नियुक्ति पर भी विचार किया गया।
'नो बुके ओनली बुक' अभियान की सराहना बैठक के दौरान पुस्तकालय प्रभारी ने सीडीओ को 'नो बुके ओनली बुक' अभियान के तहत एक पुस्तक भेंट की। सीडीओ ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तकालय में आने वाले पाठकों को हर संभव सुविधा और शांत वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। बैठक में जिला सूचना अधिकारी बाबू सिंह, डायट प्राचार्य विश्वदीपक त्रिपाठी, उषा अग्रवाल, विपिन त्यागी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
