मुजफ्फरनगर। प्रेमपुरी स्थित अपने आवास से समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक ने PDA प्रहरी एक्सप्रेस (ई-रिक्शा) लेकर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया। यह अभियान एसआईआर मतदाता सूची जागरण अभियान के तहत चलाया गया, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
इस दौरान पंकज मलिक ने कहा, “वोट बचेगा तभी PDA बचेगा,” और कार्यकर्ताओं व आमजन से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने बताया कि PDA प्रहरी एक्सप्रेस घर-घर जाकर लोगों को मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी देगी और छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने का काम करेगी।
विधायक ने वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं को 40 हजार रुपये सालाना आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने इसे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।