मुजफ्फरनगर में अग्निशमन विभाग का वार्षिक निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
मुजफ्फरनगर। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार ने बुधवार को अग्निशमन कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गाड़ियों, बैरकों, स्टोर, मेस और कर्मचारियों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया। सभी संसाधन सही स्थिति में पाए गए और आगामी 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस परेड को लेकर विशेष तैयारियों की समीक्षा भी की गई।
निरीक्षण के दौरान यदि किसी क्षेत्र में कोई कमी पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के बाद अनुराग कुमार ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर आग या अत्यधिक धुएं की स्थिति में फायर कर्मियों की सुरक्षा, बीए सेट (सेल्फ कंटेंड ब्रीदिंग अपरेटस) के सही उपयोग और राहत एवं बचाव कार्य को सुरक्षित रूप से अंजाम देने के तरीकों पर चर्चा की।
इसके अलावा आगामी गणतंत्र दिवस परेड के लिए भी तैयारियों का जायजा लिया गया। परेड में शामिल होने वाली गाड़ियों की साफ-सफाई और तकनीकी स्थिति को परखा गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान अग्निशमन कार्यालय की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया गया और अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि विभाग आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और भविष्य में भी सतर्कता और अनुशासन के साथ कार्य करता रहेगा।
