चंडीगढ़ । हरियाणा के सोनीपत और उसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गयी। अचानक भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग घबराकर घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र सोनीपत जिले में था और यह जमीन से करीब पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप से हालांकी किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
इससे पहले 21 दिसंबर को भी हरियाणा के झज्जर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई थी और उसका केंद्र झज्जर में ही था। भूकंप की गहराई धरती के अंदर लगभग 10 किलोमीटर बताई गई थी।
पिछले कुछ वर्षों में हरियाणा के विभिन्न जिलों, विशेषकर रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, यमुनानगर और झज्जर में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इन घटनाओं ने आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है।
विशेषज्ञों के अनुसार ये जिले जोन फैक्टर 0.16 में आते हैं। उनका कहना है कि ऐसे हल्के भूकंप बड़े भूकंप की चेतावनी नहीं होते लेकिन यह जरूर संकेत देते हैं कि धरती के भीतर हलचल बनी हुई है।