शादी के बाद प्रेमी संग भागी बेटी को पिता ने मारी गोली
भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेहगांव थाना क्षेत्र के खिरिया थापक गांव में एक पिता ने अपनी 21 वर्षीय शादीशुदा बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार खिरिया थापक गांव निवासी मुन्नेश धानुक ने कल रात अपनी बेटी निधि धानुक की कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। गोली युवती के सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मृतका की मां पूजा ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने आज सुबह गांव के बाहर एक सरसों के खेत से शव बरामद किया।
रात में पिता उसे गांव के बाहर खेत में ले गया, जहां उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि समाज में बदनामी हो रही थी, इसी कारण उसने यह कदम उठाया। भिण्ड जिले के मेहगांव के एसडीओपी संजय कोच्छा ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है। हत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है और मामले में वैधानिक कार्रवाई जारी है।
