मुजफ्फरनगर। पुलिस ने भू-माफिया गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो किसानों की जमीन के फर्जी कागजात बनाकर अवैध रूप से बेचते थे। मामले की शिकायत शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव निवासी रिजवान ने की थी, जिनकी 13 बीघा जमीन का 28 लाख रुपये में ठगी हुई थी।
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में गठित टीम ने राजवीर और इस्लाम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि यह पांच सदस्यीय गैंग—पवन, हाशिम, पुष्पेंद्र, राजवीर और इस्लाम—किसानों की भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाकर मोटा मुनाफा कमाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 10.50 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि राजवीर के खिलाफ पहले से ही लूट और चोरी समेत 9 मामले दर्ज हैं। इस्लाम ने अतीक नाम का फर्जी पहचान पत्र बनाकर बैनामा तैयार किया था। एसएसपी ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी जमीन के कागजात की जांच करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से सावधान रहें। बाकी गैंग के तीन सदस्य—पवन, हाशिम और पुष्पेंद्र—अब भी पुलिस की पकड़ में नहीं हैं।