मुजफ्फरनगर में सोनू कश्यप के परिवार से मिले पूर्व मंत्री संजीव बालियान, बहन ने रोते हुए न्याय की गुहार लगाई
मुजफ्फरनगर। मेरठ में 5 जनवरी को हुई सोनू कश्यप की निर्मम हत्या के बाद राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हैं। पीड़ित परिवार से मिलने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान पहुंचे।
इस दौरान मृतक की बहन मंत्री से लिपटकर रोई और इंसाफ की गुहार लगाई। मंत्री ने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए आर्थिक मदद भी दी।
बताया गया कि पहले मंत्री ज्वालागढ़ जाकर परिवार से मिलना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने रोक दिया। इसके बावजूद मंत्री ने दादरी में परिवार से मुलाकात की और कहा कि उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए क्योंकि स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं है।
इससे पहले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक भी परिवार से मिलने गए थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की। हरेंद्र मलिक आखिरकार परिवार से मिल सके और मदद का आश्वासन दिया।
मंत्री संजीव बालियान ने कहा, "मैं घर नहीं गया, गली में ही परिवार से मिला ताकि न्याय की आवाज़ को सुन सकूं।"
