मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। मिशन प्रेरणा फेज–2, निपुण भारत, बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किए जाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले की प्राथमिकता अधिक से अधिक बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराना तथा कम से कम 90 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र के पास जूते, मौजे, स्वेटर एवं निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए तथा सभी छात्र नियमित रूप से यूनिफॉर्म में विद्यालय आएं।
जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा के प्रति किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए जा रहे समस्त निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के हों। विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए फर्नीचर की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाए। यदि किसी विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प से जुड़े कार्य अधूरे रह गए हैं या मरम्मत की आवश्यकता है, तो संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा शीघ्र सुधार कराया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विद्यालयों के सभी शौचालय साफ-सुथरे हों, नियमित सफाई हो, बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा विद्यालय परिसर का वातावरण स्वच्छ एवं सुरक्षित हो। अध्यापकों की समय से उपस्थिति और बच्चों के लिए अनुकूल शैक्षिक वातावरण पर भी विशेष बल दिया गया।
विद्यालयों के आसपास जलभराव, टूटी सड़क अथवा आवागमन में बाधा जैसी समस्याओं पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी संबंधित ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव की होगी। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे।
मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता स्वयं परखें अधिकारी
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान अधिकारी मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता स्वयं भोजन चखकर एवं बच्चों के साथ बैठकर भोजन करके सुनिश्चित करें तथा इसकी फोटोग्राफ्स भी साझा करें।
स्मार्ट क्लास व इंटरनेट सुविधा पर जोर
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि यदि किसी स्थान पर भूमि विवाद या अन्य अवरोध के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है तो संबंधित उप जिलाधिकारी से तत्काल पत्र निर्गत कराया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने, परिसर में कचरा या मलवा न जमा होने देने के निर्देश दिए। साथ ही स्मार्ट क्लास संचालन हेतु सभी विद्यालयों में इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित कराने को कहा गया। बीएसएनएल इंटरनेट सुविधा वाले विद्यालयों को चिन्हित कर सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला अनुश्रवण समिति/जिला स्तरीय टास्क फोर्स के समस्त सम्मानित सदस्यगण एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
