मुजफ्फरनगर: सांसद हरेंद्र मलिक पहुंचे सोनू कश्यप के घर, परिवार को दिलाया न्याय का भरोसा
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक बुधवार को मृतक सोनू कश्यप के आवास किला मोहल्ला पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। 5 जनवरी को मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के ज्वालागढ़ में 28 वर्षीय सोनू कश्यप की हत्या कर दी गई थी। घटना तब हुई जब सोनू ने एक टेंपो में तेज आवाज में बज रहे गानों का विरोध किया, जिसके बाद विवाद बढ़ा और हमलावरों ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला और शव को जला दिया।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने किला मोहल्ला का रुख किया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन सांसद आगे बढ़े और सोनू कश्यप के घर जाकर परिवार से बातचीत की। हरेंद्र मलिक ने कहा कि इस हत्या के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने घटना को कानून-व्यवस्था की विफलता बताया और सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
