एसजीपीजीआई में मकर संक्रांति पर ओपीडी में नहीं देखे जाएंगे नए मरीज, आदेश जारी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में मकर संक्रांति पर नए मरीजों का न तो रजिस्ट्रेशन होगा और न ही ओपीडी में उनका उपचार किया जायेगा। केवल उन मरीजों को ओपीडी में देखा जायेगा जिन मरीजों की जांच अथवा ऑपरेशन के लिए तिथियां तय हैं, उनकी सेवाएं पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार जारी रहेंगी। संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. देवेंद्र गुप्ता ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर घोषित निर्बन्धित अवकाश की तिथि में बदलाव किया गया है। कार्यालय आदेश के अनुसार अब 14 जनवरी की बजाय 15 जनवरी को अवकाश रहेगा।
आदेश में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के क्रम में संस्थान की अवकाश सूची में संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत आज घोषित निर्बन्धित अवकाश को संस्थान में लागू नहीं माना जाएगा और उसके स्थान पर गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है।
संस्थान प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अवकाश के दिन नियमित नवीन पंजीकरण (न्यू रजिस्ट्रेशन) नहीं होगा। वहीं जिन मरीजों को पहले से ओपीडी में दिखाने, जांच अथवा ऑपरेशन के लिए तिथियां तय हैं, उनकी सेवाएं पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार जारी रहेंगी। इसके अलावा सैम्पल कलेक्शन बंद रहेगा, जबकि 24 घंटे लैब एवं आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं निर्बाध रूप से चालू रहेंगी।
