अपनी ही सरकार में बेबस भाजपा विधायक.. 2 करोड़ की मांग, ब्लैकमेलिंग के आरोपों से राजनीति में भूचाल
धार। मध्यप्रदेश में धार जिले की धरमपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर को कथित रूप से ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। विधायक ने आरोप लगाया है कि एक महिला और उसके साथी द्वारा उन्हें झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपये की मांग की जा रही है। कलेक्टर से लेकर पुलिस अधीक्षक तक शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से विधायक खासे नाराज और परेशान नजर आ रहे हैं।
विधायक ठाकुर ने बताया कि उक्त महिला 23 दिसंबर को धामनोद स्थित उनके स्थानीय कार्यालय पर मदद के लिए पहुंची थी, लेकिन उस समय वे भोपाल में थे। उनके वापस नहीं आने पर महिला एक दिन कार्यालय में ही रुकी रही। इसके बाद महिला ने फोन कर बताया कि उसने भोपाल में किराए पर मकान लिया है और वहां से सामान उठाना है। अगले दिन वह विधायक के भोपाल स्थित आवास पर पहुंच गई और 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद मांगी, जिसे विधायक ने देने से इनकार कर दिया।
विधायक का आरोप है कि इसके करीब डेढ़ घंटे बाद महिला ने अपने साथी आसिफ अली के साथ फोन पर गाली-गलौज की और कानूनी रूप से फंसाने की धमकी देते हुए दो करोड़ रुपये की मांग की। इसके बाद विधायक ने तत्काल इंदौर आईजी और धार एसपी मयंक अवस्थी को फोन कर मामले की जानकारी दी। साथ ही धार पहुंचकर कलेक्टर को लिखित शिकायत भी सौंपी।
शिकायत में विधायक ने आरोप लगाया है कि संबंधित युवक ने लव जिहाद के तहत एक हिंदू महिला से विवाह किया है और अब उसी के साथ रहकर उन्हें तथा क्षेत्र के अन्य लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रच रहा है। विधायक ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विधायक ठाकुर ने यह भी बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 35 वर्षों से क्षेत्र की जनता से जुड़े हुए हैं और निर्वाचित जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं, लेकिन इस तरह के झूठे प्रकरणों से उनकी छवि धूमिल हो रही है। विधायक का आरोप है कि डीआईजी इंदौर, जिला कलेक्टर धार, पुलिस अधीक्षक धार और थाना धामनोद में आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और स्थानीय पुलिस प्रशासन उनका सहयोग नहीं कर रहा है।
