आज़मगढ़ में घरेलू विवाद में बेटे की पीट-पीटकर हत्या, बहू और पोता भी घायल, माता-पिता समेत 5 हिरासत में
आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो मोहल्ले में बीती रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। घरेलू विवाद में परिजनों द्वारा अपने ही बेटे की बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगा है, जबकि उसकी पत्नी और डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने परिवार के 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मुबारकपुर के अमिलो मोहल्ला निवासी मृतक की पत्नी शबाना बानो का आरोप है कि मंगलवार देर रात उसके पति मोहम्मद ताहिर के माता-पिता, भाई और अन्य परिजनों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर ताहिर के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और लाठियों व अन्य तरीकों से बेरहमी से उसकी पिटाई की।
मारपीट के बाद गंभीर रूप से घायल ताहिर को घर के बाहर फेंक दिया गया। इस दौरान बीच-बचाव करने पर शबाना बानो और उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र भी परिजनों की मारपीट का शिकार हो गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद शबाना बानो ने डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले मुबारकपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मोहम्मद ताहिर को बुधवार की तड़के मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस मामले में सीओ सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा पहले दहेज उत्पीड़न का दावा किया गया था, जिसके बाद मृतक के पिता ने अपने बेटे को बेदखल कर दिया था। इसी को लेकर परिवार में आपसी कहासुनी और मारपीट हुई, जिसमें मोहम्मद ताहिर की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मामले में परिवार के पांच सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और घटना की जांच जारी है।
