न्यूजीलैंड में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
वेलिंगटन । न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप पर एक घर में बुधवार तड़के हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला और दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।
महिला को एम्बुलेंस से पामर्स्टन नॉर्थ अस्पताल ले जाया गया जबकि दोनों किशोरों को एयरलिफ्ट करके वेलिंगटन अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के एक बयान के अनुसार, उसी पते पर मौजूद एक अन्य युवक को कोई चोट नहीं आई है लेकिन उसे सहायता प्रदान की जा रही है। मानावातु क्षेत्र के कमांडर इंस्पेक्टर रॉस ग्रांथम ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों को बताया गया कि घर पर एक बंदूक से गोली चलाई गई थी।
जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से एक हथियार बरामद किया है जिसकी फोरेंसिक जांच की जा रही है। रेडियो न्यूजीलैंड के अनुसार, होरोवेनुआ के मेयर बर्नी वांडेन ने गोलीबारी को पारिवारिक हिंसा की घटना बताया है। पुलिस हिंसा की जांच कर रही है।
