सोनू कश्यप हत्याकांड मामले ने पकड़ा तूल, भीम आर्मी नेता हाउस अरेस्ट
मेरठ। सरधना में अब सोनू कश्यप हत्याकांड तूल पकड़ने लगा है। सांसद हरेंद्र मलिक पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे और वहीं दूसरी ओर भीम आर्मी के मंजीत सिंह को हाउस अरेस्ट किया है। समाजवादी पार्टी ने मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया।
सरधना क्षेत्र में 5 जनवरी को सोनू कश्यप हत्याकांड ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। आज बुधवार को सपा सांसद हरेंद्र मलिक ज्वालागढ़ गांव स्थित किला मोहल्ले में पहुंचे और मृतक सोनू कश्यप के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
पुलिस में नोकझोंक
ज्वालागढ़ गांव पहुंचे कश्यप सेना के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। पुलिस ने गांव में भीड़ एकत्र करने से मना किया सख्ती कर दी। इसके बाद कार्यकर्ताओं को वापस भेज दिया गया और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन
मेरठ में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर धरना-प्रदर्शन किया। सपाइयों ने सोनू कश्यप के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। प्रदर्शन में सपा जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह गुमी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय पाल कश्यप, पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि, सुभाष यादव, जितेंद्र गुर्जर, मनीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
