शामली में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध पड़ा भारी, परिवार पर लाठी-डंडों से हमला
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक बार फिर 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के नारों को दबंगों ने चुनौती दी है। थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदों ने पूरे परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में छात्रा के पिता, माता और भाइयों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला?
विरोध करने पर दुकान और घर में घुसकर किया हमला
छात्रा के पिता ने जब आरोपी युवक का विरोध किया, तो वह आगबबूला हो गया। आरोप है कि आरोपी अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर पीड़ित के पिता की दुकान पर पहुंचा और वहां पिता व भाइयों के साथ जमकर मारपीट की।दुकान पर लहूलुहान करने के बाद हमलावर पीड़ित के घर जा पहुंचे। वहां छात्रा की मां पशुओं को चारा खिला रही थी। दबंगों ने महिला के सिर पर डंडे से जोरदार प्रहार किया, जिससे वह वहीं गिर पड़ीं।
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। चीख-पुकार सुनकर जमा हुए पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।
पीडित पिता ने बताया कि "वह लड़का मेरी बेटी को बहुत दिनों से परेशान कर रहा था। हमने सोचा था कि समझाने से मान जाएगा, लेकिन वह गुंडों को लेकर आया और पूरे परिवार को खत्म करने की कोशिश की। हमें सिर्फ न्याय चाहिए।"
आदर्श मंडी पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
