शामली। माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय कार्य योजना के संयुक्त एवं समन्वित क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आज 14 जनवरी 2026 को आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता श्रीमती प्रतिभा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली ने की। बैठक में श्रीमती दिव्या चंद्रा, प्रभारी न्यायाधीश, किशोर न्याय बोर्ड; हामिद हुसैन, डिप्टी कलेक्टर; मुसफेकिन, डीपीओ; राजकुमार, उप निरीक्षक, झिंझाना; राजेश सिंह, विशेष किशोर पुलिस ईकाई; सुशील कुमार, शिक्षा विभाग; श्रीमती अजरा खान, चाइल्ड हेल्पलाइन; यशपाल पंवार, सीडब्ल्यूसी; संदीप अग्रवाल, डीपीआरओ; डॉ. कृष्ण गोपाल, स्वास्थ्य विभाग; मदन पाल, शिक्षा विभाग; श्रीमती ऋतु गुप्ता, समाज कल्याण विभाग और श्रीमती गजाला त्यागी, महिला कल्याण विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई और 100 दिवसीय कार्य-योजना के संयुक्त एवं समन्वित संचालन हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। सभी पदाधिकारियों ने अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने तथा बाल विवाह रोकने के लिए समन्वित प्रयास करने पर सहमति व्यक्त की।