मुजफ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र के ग्राम खेड़ी सराय में खसरा संख्या 429 पर स्थित लगभग 100 मीटर लंबी चकरोड से अवैध कब्जा हटाए जाने से किसानों ने राहत की सांस ली है। राजस्व विभाग ने पुलिस बल की मौजूदगी में रास्ता कब्जा मुक्त कराया। कानूनगो संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि गांव के ही किसान रिफाकत ने जंगल स्थित चकरोड को कई वर्षों से बंद कर रखा था।
सरकारी अभिलेखों में दर्ज इस रास्ते पर आरोपी ने अवैध रूप से पेड़ लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया था, जिससे आसपास के किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उच्च अधिकारियों को मिली शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। कब्जा हटाने के दौरान आरोपी पक्ष ने कड़ा विरोध किया, जिसके बाद पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस की मौजूदगी में टीम ने रास्ते पर लगे पेड़ों को कटवाकर चकरोड को पुनरू खुलवा दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में लेखपाल सचिन कुमार, सुखराम पाल और ओमवीर सिंह शामिल रहे। कानूनगो ने बताया कि अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।