शामली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एकल कन्या अभिभावक सम्मान कार्यक्रम आयोजित
शामली। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, ग्राम पंचायत टपराना ब्लॉक ऊन में एकल कन्या अभिभावक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान के निर्देशों एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
एकल कन्या अभिभावक सम्मान कार्यक्रम में पांच परिवारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इनमें कुमारी वर्णिका, कुमारी अविका, कुमारी ज़ोया खान, कुमारी गौरी और कुमारी जुनैरा खान के अभिभावक शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ शुश्री गुलिस्ता ने की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत टपराना के स्थानीय परिवारों और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक सदफ खान ने बालिकाओं की शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री निराश्रित महिला पेंशन योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
जेंडर स्पेशलिस्ट कुलदीप शर्मा द्वारा बालिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टॉप सेंटर की सुविधाएं, चाइल्ड हेल्पलाइन और विभिन्न विभागीय हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। अंत में फल वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
