शामली: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
शामली। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और लोगों की सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस शामली द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों, व्यस्त मार्गों और दुर्घटना संभावित स्थलों पर यातायात पुलिस टीमों ने वाहनों की सघन जांच की। विशेष रूप से ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक, बोगी तथा अन्य भारी एवं धीमी गति से चलने वाले वाहनों के चालकों को यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित वाहन संचालन के बारे में जागरूक किया गया।
साथ ही हेडलाइट, टेललाइट, ब्रेक लाइट और इंडिकेटर सही हालत में रखने के निर्देश दिए गए। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करने, लेन अनुशासन बनाए रखने, ओवरटेकिंग से बचने और सुरक्षित दूरी रखने की सख्त हिदायत दी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
