Ind Vs New Zealand: केएल राहुल का शतक भी नहीं दिला सका जीत, न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे 7 विकेट से जीता
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को सात विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से बेहद अहम था क्योंकि पहला वनडे भारत ने जीता था और आज के मैच से सीरीज एक एक की बराबरी पर आ गई है।
भारत की बल्लेबाजी केएल राहुल की जुझारू शतकीय पारी
मध्यक्रम में केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए। उनकी इस पारी में शानदार टाइमिंग और संयम साफ नजर आया। रवींद्र जडेजा ने 44 गेंदों पर 27 रन जोड़कर पारी को आगे बढ़ाया। नितीश कुमार रेड्डी ने भी उपयोगी योगदान दिया। भारत का स्कोर 284 Run 7 Wicket 50 ओवर रहा।
न्यूजीलैंड की जवाबी पारी डेरिल मिचेल का दमदार शतक
285 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने बेहद संतुलित शुरुआत की। डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स जल्दी आउट हो गए लेकिन इसके बाद विल यंग और डेरिल मिचेल ने पारी को संभाल लिया। विल यंग ने 98 गेंदों पर 87 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों को लगातार दबाव में रखा।
डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों पर नाबाद 131 रन बनाए। उनकी इस पारी में धैर्य और आक्रमण दोनों देखने को मिले। ग्लेन फिलिप्स ने भी तेजी से रन बनाते हुए 25 गेंदों पर 32 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड ने 47 ओवर तीन गेंद में तीन विकेट खोकर 286 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया।
सीरीज अब बराबरी पर
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक एक की बराबरी कर ली है। पहला मुकाबला भारत ने जीता था और अब सीरीज का फैसला तीसरे और अंतिम वनडे में होगा। यह मुकाबला India vs New Zealand ODI सीरीज को और भी रोमांचक बना रहा है।
