गाजियाबाद। थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने बाउम्मीद बरामदगी के दौरान मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों को घायल कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो देशी तमंचे और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी संदीप बसोया (32 वर्ष) और दिव्यांशु उर्फ रॉकी (20 वर्ष) पर पहले से दर्ज मुकदमा संख्या 16/26 धारा 103(1) BNS के तहत कार्रवाई की जा रही थी। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे आलाकत्ल की बरामदगी करा सकते हैं। इस बात पर भरोसा कर पुलिस टीम उन्हें बाउम्मीद बरामदगी के लिए जैन कॉलोनी हरमपुर के जंगल में ले गई।
जंगल में पहुँचते ही आरोपी पहले से छुपाए तमंचे से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी। उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि संदीप और दिव्यांशु पर दिनांक 06 जनवरी 2026 को दिल्ली के वजीराबाद निवासी सूफियान की गोली मारकर हत्या करने का आरोप भी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे वैधानिक कार्रवाई जारी है।