हरदोई में सनसनी: पति ने थाने के भीतर पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, प्रेमी के साथ भाग गई थी
पाली/हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक शख्स ने थाने के भीतर ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे पाली थाने की है। आरोपी पति अनूप ने पुलिस के सामने ही अपनी पत्नी सोनी (30) को तमंचे से गोली मार दी। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
17 साल के रिश्ते का खूनी अंत आरोपी अनूप ने बताया कि उसकी शादी 17 साल पहले हुई थी और उनका 12 साल का एक बेटा भी है। गुरुग्राम में नौकरी के दौरान उसकी मुलाकात सुरजीत से हुई थी, जिससे उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। अनूप ने पुलिस को बताया, "पत्नी के भागने के बाद से मैं रातभर सो नहीं सका। सुबह 4 बजे ही मैंने उसे मारने का प्लान बना लिया था और घर से तमंचा लेकर थाने पहुंचा था।"
[Image: पुलिस सुरक्षा के बीच घटनास्थल पर जांच करते अधिकारी]
लापरवाही पर बड़ी गाज थाने के भीतर हुई इस हत्या ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। एसपी अशोक मीणा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से:
-
दरोगा विक्रांत (जांच अधिकारी) और महिला सिपाही संजना राजपूत को सस्पेंड कर दिया है।
-
मामले की विस्तृत जांच एएसपी (पश्चिमी) को सौंपी गई है।
"महिला को बरामद करने के बाद आज उसका मेडिकल होना था। इसी दौरान पति ने अचानक हमला कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।" — अशोक मीणा, एसपी, हरदोई
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाने के भीतर हुई इस हत्या ने पूरे प्रदेश में चर्चा बटोरी है।
