हिसार में सराफा कारोबारी ने खुद को मारी गोली, निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग, पुलिस जांच में जुटी
हिसार । हरियाणा में हिसार शहर के गांधी चौक क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ज्वैलर ने अपनी ही दुकान के अंदर खुद को गोली मार ली। घायल ज्वैलर को गंभीर हालत में हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी चौक के पास स्थित चौधरी ज्वैलर्स नामक दुकान के मालिक कपिल सोनी (38) रोजाना की तरह मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे थे। दिनभर दुकान पर सामान्य गतिविधियां चलती रहीं। दोपहर करीब एक बजे कपिल दुकान के अंदर गए और अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान को घेरकर जांच शुरू की। पुलिस ने लाइसेंसी हथियार को कब्जे में ले लिया है और घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल ज्वैलर द्वारा खुद को गोली मारने के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस का कहना है कि परिवारजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आर्थिक या पारिवारिक तनाव सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से गांधी चौक क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
