राम बनाम राहुल! बांग्लादेश पर चुप्पी—कपिल देव अग्रवाल का बड़ा हमला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी तापमान बढ़ गया है। यूपी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। मंत्री ने कहा कि राम सबके हैं, लेकिन राहुल गांधी को कब सद्बुद्धि आएगी, यह सोचने वाली बात है। उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें राम को काल्पनिक बताने की बात कही गई थी। मंत्री ने इसे बेहद गैर-जिम्मेदाराना बताया और कहा कि राम की कृपा से कांग्रेस का लगातार पतन हो रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि राम और बांग्लादेश दोनों मुद्दों पर अब देश की राजनीति में सियासी घमासान तेज हो गया है, और आगामी समय में यह बयानबाजी विधानसभा और लोकसभा दोनों स्तरों पर गरमाती दिख सकती है।
मंत्री के बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी इसपर बहस शुरू हो गई है, जहां समर्थक और विरोधी दोनों ही तरफ से प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
