बिजनाैर : पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, ग्रामीणाें ने ली राहत की सांस
बिजनौर। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के एक गांव में लगे पिंजरे में मंगलवार काे गुलदार कैद हो गया। वन विभाग की टीम पिंजरा समेत गुलदार को लेकर चली गई। गुलदार के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि ग्राम तिमरपुर में गुलदार को देखे जाने की जानकारी ग्रामीणों से मिली थी। इसके बाद मौके पर क्षेत्र प्रभारी ने जांच किया तो खेत में गुलदार के पैरों के चिन्ह मिले। इसके बाद श्री श्याम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पीछे खेत में पिंजरा लगाया गया, जहां मंगलवार को एक गुलदार कैद हो गया। वन विभाग की टीम ने पिंजरा समेत गुलदार को रेंज कार्यालय बिजनौर लायी है।
एसडीओ ने बताया कि नर गुलदार की आयु लगभग तीन वर्ष है। गुलदार की डॉक्टरी कराने के बाद निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद क्षेत्र के ग्राम वासियों ने राहत की सांस ली है।
