मुजफ्फरनगर: 'हनीट्रैप' गैंग का पर्दाफाश; किसान को वीडियो कॉल कर बुलाया, फिर ₹3 लाख वसूले
मुजफ्फरनगर। जिले में हनी ट्रैप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक गैंग ने दो किसानों को फंसाकर तीन लाख रुपये की मांग की। पीड़ित किसानों ने किसी तरह अपने रिश्तेदारों से पैसे मंगाकर अपनी जान और इज्जत बचाई, वहीं पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
फिरोज और उनके साथी ने किसी तरह रिश्तेदारों से पैसे जुटाकर अपनी जान और इज्जत बचाई। इसके बाद पीड़ित किसान बुढाना थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और मंगलवार को गैंग के दो सदस्यों, समसु और उस्मान को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख रुपये बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि कुल छह लोग इस गैंग में शामिल हैं, जिनमें दो महिलाएं भी हैं। गैंग अपने साथी और पत्नियों के जरिए लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करता था।
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि बाकी चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हनी ट्रैप जैसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई कर रही है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह घटना इलाके में सनसनी मचा रही है और लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को उजागर करती है।
