मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम न्याजीपुरा क्षेत्र से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने हिंदू और मुस्लिम नाम से बने दो-दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में खालिद और सद्दाम (चाचा-भतीजे) और तालिब शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहचान छुपाकर भीख मांगने का काम करते थे। तीनों 1,500 रुपए प्रति माह किराए के कमरे में रहते थे और मोहल्लों के अनुसार अपना नाम बदलकर भीख मांगते थे।
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से देखते हुए इसकी जांच आईबी, एसआईयू और एलआईयू को सौंपी गई है, ताकि आरोपियों की असली पहचान और पीछे की संगठित योजना का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
एसएसपी ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड का उपयोग भीख मांगने और पहचान छुपाने में किया गया। पुलिस अब अन्य संस्थाओं के इंटेलिजेंस के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है।