फिरोजाबाद: सनकी पति ने पत्नी की गला काटकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद जनपद में थाना नगला खंगर क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को एक पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए हत्यारोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सिरसागंज क्षेत्राधिकारी अनिमेश कुमार ने बताया कि थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला नंदे निवासी आशुतोष ने आज सुबह अपनी पत्नी लता की गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पति घर के आसपास ही घूमता रहा। इस बीच घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्रीय लोगों को हुई तो उन्होंने सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के मायका पक्ष काे बुलाते हुए छानबीन शुरू की।
क्षेत्रीय लाेगाें से पूछताछ में पुलिस काे पता चला कि दंपति के बीच आपसी विवाद हाेता रहता था। उनका एक बेटा दिल्ली की जेल में चोरी के किसी मामले में पिछले एक वर्ष से बंद है। जिसको लेकर आज भी दोनों के मध्य विवाद हुआ और इसी से आक्राेशित हाेकर पति ने पत्नी लता की गला काटकर हत्या कर दी। मायके पक्ष ने आरोपित दामाद आशुतोष के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी है।
सीओ ने बताया कि थाना पुलिस ने हत्याराेपित पति काे क्षेत्र से ही पकड़ लिया है। माैके से फोरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं और पुलिस हिरासत में आराेपित से पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
