जल निगम की लापरवाही पर फूटा जनता का गुस्सा, शाहवाड़ा में मकानों में आई दरारें, जेई को घंटों बनाया बंधक
बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। कस्बे के मोहल्ला शाहवाड़ा में जल निगम की लापरवाही के कारण पांच मकानों में दरारें आने से हड़कंप मच गया। पाइपलाइन से हो रहे लगातार रिसाव के कारण मकानों की नींव खतरे में देख मोहल्लेवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंचे जल निगम के जेई एनके पाल को बंधक बना लिया। भारी हंगामे के बाद पुलिस के हस्तक्षेप और नुकसान की भरपाई के आश्वासन पर ही जेई को छोड़ा गया।
पुलिस ने शांत कराया मामला, कमेटी करेगी जांच विवाद बढ़ने पर जेई ने पुलिस को सूचना दी कि लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया है। इसके बाद इंस्पेक्टर क्राइम कर्मवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को शांत कराते हुए कमेटी गठित कर जांच कराने और दोषी पक्ष से मकानों के नुकसान की भरपाई कराने का भरोसा दिया। इस दौरान सभासद अजय संगल, हिमांशु, प्रवेश त्यागी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
