मुजफ्फरनगर: खतौली में सनसनीखेज वारदात, महिला की गला घोंटकर हत्या के बाद चेहरे पर लपेटी टेप, नहर पटरी पर मिला शव
चार बेटियों के सिर से उठा माँ का साया, रो-रोकर बुरा हाल मृतका ममता (पत्नी किशन लाल उर्फ कालिया) के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ममता की चार बेटियां हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ी बेटी सिमरन ने बताया कि उसकी माँ मेहनत-मजदूरी कर घर चलाती थी और फिलहाल दो घरों में काम कर रही थी। शनिवार शाम करीब 5 बजे उसके मोबाइल पर एक फाइनेंसर का फोन आया था जिससे ममता ने करीब 80 हजार रुपये उधार ले रखे थे। फोन आने के बाद ममता यह कहकर घर से निकली थी कि वह काम की तलाश में जा रही है। एक घंटे बाद ममता का फोन आया कि वह कुछ देर में घर लौट आएगी, लेकिन उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और वह कभी वापस नहीं लौटी।
.jpg)
फाइनेंसर पर गहराया शक, पुलिस खंगाल रही कॉल डिटेल पुलिस की प्रारंभिक जांच में 'फाइनेंसर' की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। सिमरन के बयान और मृतका के फोन की आखिरी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने अपनी तफ्तीश तेज कर दी है। पुलिस टीम ने मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकलवाई है ताकि उन संदिग्ध नंबरों का पता लगाया जा सके जिनसे ममता की बातचीत हुई थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं जो इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और जल्द ही हत्यारों को बेनकाब किया जाएगा।
क्षेत्र में दहशत का माहौल, सुरक्षा पर उठे सवाल नहर पटरी जैसे व्यस्त मार्ग पर इस तरह शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत और रोष व्याप्त है। फॉरेंसिक टीम ने शव के चेहरे से टेप उतारकर शिनाख्त की कार्रवाई पूरी की, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों और समय का स्पष्ट पता चल सकेगा।
