सोहजनी तगान में त्यागी समाज की पंचायत, गुमशुदा रविकांत के लिए पुलिस को 10 दिन का अल्टीमेटम
मुजफ्फरनगर (मंसूरपुर)। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव सोहजनी तगान स्थित सिद्ध बाबा साहब मंदिर परिसर में बुधवार को एक विशाल पंचायत का आयोजन किया गया। यह पंचायत एक महीने से लापता युवक रविकांत त्यागी की बरामदगी न होने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताने के लिए बुलाई गई थी। पंचायत का नेतृत्व कर रहे मांगेराम त्यागी ने पुलिस को दोटूक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 25 जनवरी तक युवक का पता नहीं चला, तो क्षेत्र की जनता स्वयं निर्णायक रणनीति तय करेगी।
क्या है पूरा मामला? पुलिस के डर से लापता हुआ युवक ग्रामीणों के अनुसार, मामला बाइक चोरी के आरोप से शुरू हुआ था। आरोप है कि पुलिसिया दबाव और लगातार दबिश के चलते 8 दिसंबर को रविकांत की मां ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। उसी दिन से रविकांत त्यागी भी पुलिस के खौफ के कारण घर से निकला था, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा है। पूर्व में हुए हंगामे के बाद पुलिस चौकी प्रभारी अमित चौधरी को लाइन हाजिर भी किया गया था, लेकिन युवक की बरामदगी अब तक पहेली बनी हुई है।
थाना प्रभारी को सौंपा अल्टीमेटम मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी आनंद देव मिश्र को ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया कि उनके पास केवल 10 दिन का समय शेष है। पंचायत की अध्यक्षता अरविंद शर्मा और संचालन मास्टर राजेश त्यागी ने किया। इस दौरान गांव और आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने एक स्वर में कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
