सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 03 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 05 रिफाइंड के टीन बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार विगत 15 जनवरी को वादी श्री दिवाँशु जैन पुत्र राजीव जैन निवासी ग्राम प्रताप गंज बेहट रोड थाना कोतवाली देहात की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ वादे के गोदाम से रिफाइंड के 05 टीन चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर के नेतृत्व में आज पुलिस टीम ने चोरी की घटना में प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों मुकुल कुमार उर्फ काला पुत्र स्व0 सुभाष उर्फ कक्कू निवासी गोपालपुर रविदास मन्दिर की बराबर वाली गली बेहट रोड थाना कोतवाली देहात, सुन्दर पुत्र शीशपाल उर्फ मोटा निवासी मौ0 रविदास मन्दिर वाली गली नाजिरपुरा बेहट रोड थाना कोतवाली देहात व अजय पुत्र पप्पू हलवाई निवासी चकदेवली रविदास मन्दिर के पास वाली गली थाना कोतवाली देहात को ग्राम नाजिरपुरा से गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से चोरी गये 5 रिफाइंड के टीन बरामद हुए । पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।