मुजफ्फरनगर में विशेष गहन पुनरीक्षण–2026: सदर व पुरकाजी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष कैंपों का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत सदर एवं पुरकाजी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आयोजित विशेष चुनावी कैंपों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) एवं तैनात कार्मिकों से फॉर्म–6 (नया नाम जोड़ने), फॉर्म–7 (नाम हटाने) एवं फॉर्म–8 (त्रुटि संशोधन) से संबंधित कार्यवाही की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा अभिलेखों एवं सूचियों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्राफ्ट मतदाता सूची का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक नागरिक समयबद्ध रूप से आवेदन कर सकें और कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। एडीएम गजेंद्र कुमार ने कैंपों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं जैसे डेस्क, रजिस्टर, आवेदन पत्रों की उपलब्धता, मार्गदर्शन काउंटर एवं सहायता डेस्क का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदक को शिष्टाचारपूर्वक सहायता प्रदान की जाए तथा प्राप्त आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक प्रविष्टि का भौतिक सत्यापन गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि वे घर-घर संपर्क अभियान के माध्यम से नागरिकों को फॉर्म–6, 7 एवं 8 की प्रक्रिया के प्रति जागरूक करें तथा ड्राफ्ट मतदाता सूची में छूटे हुए नामों को जोड़ने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएँ।
जिला प्रशासन का उद्देश्य विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग निर्बाध रूप से कर सके।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
