टोका-टाकी से नाराज़ पोते ने दादी की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या, गिरफ्तार
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोमवार को मामूली टोका-टाकी से नाराज युवक ने अपनी ही रिश्ते की दादी को कुल्हाड़ी से काट डाला और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित पोते को गिरफ़्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
जिले के थाना शिवगढ़ क्षेत्र के कृष्ण पाल खेड़ा गांव का रहने वाला सोनू सोमवार को शराब के नशे में धुत होकर गांव में गाली-गलौज और उत्पात मचा रहा था। शोर-शराबे से परेशान होकर उसकी रिश्ते की दादी तारावती ने उसे समझाने की कोशिश की और हुड़दंग मचाने से रोका। इस बात से नाराज होकर सोनू गाली-गलौज करता हुआ वहां से चला गया। लेकिन कुछ देर बाद सोनू दोबारा वृद्धा तारावती के घर पहुंचा और बिना कुछ सोचे-समझे गाली देते हुए कुल्हाड़ी से तारावती (60) पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वृद्धा को संभलने तक का मौका नहीं मिला और लहूलुहान होकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित सोनू रैदास पुत्र राजकुमार को हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि आरोपित ने नशे की हालत में हुए विवाद के चलते इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
