नोएडा। नोएडा में बस स्टैंड व अन्य जगहों से सवारी बैठाकर लूटपाट करने वाले एक गिरोह और थाना ईकोटेक-3 पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गोली लगने से घायल हुए हैं। वहीं एक बदमाश कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया है। बदमाशों के पास से अर्टिगा टैक्सी, 3 अवैध तमंचे व कारतूस, 65 सौ नगद रुपये, सवारियों के पैन व एटीएम कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि देर रात को थाना ईकोटेक-3 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रही एक अर्टिगा कार को रूकने का इशारा किया गया, परन्तु कार सवार व्यक्ति नहीं रुके और कार को तेज गति से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर कार सवार बदमाश आगे रास्ता बंद होने के कारण गाड़ी से उतकर भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में 2 अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए। जिनकी पहचान जियाउल्लाह उर्फ हैदर पुत्र अनीसुर्रहमान तथा अमन गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार के रुप में हुयी है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों का एक साथी नसीम अली उर्फ रियाज पुत्र शाबीर अली को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। घायल दोनों अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एडीसीपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। इनके कब्जे से लूट में इस्तेमाल होने वाली अर्टिगा टैक्सी, तीन अवैध तमंचे, कारतूस और सवारियों से लूटी गई नकदी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि यह गिरोह बस स्टैंड व अन्य जगहों से सवारी को गाड़ी में लिफ्ट देकर उनके पैसे और मोबाइल की लूट करते हैं । उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।