बदमाशों ने कारोबारी की 11.50 लाख रुपये की कार में लगाई आग, जलकर हुई खाक
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में बदमाशों ने रविवार की रात एक कारोबारी की 11.50 लाख रुपये कीमत का कार में आग लगा दी। इस घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के भार्गव नगर में गारमेंट और रियल एस्टेट कारोबारी नरेश धनवानी की कार (हुंडई वर्ना) उनके घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब 2.30 से 3 बजे के बीच दो बदमाश सफेद कपड़े लपेटे हुए बाइक पर पहुंचे। पहले उन्होंने कार का कांच तोड़ा, फिर उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में पूरी कार धधक उठी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक बदमाश बाइक से उतरकर कार के ऊपर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाता है, वहीं बाइक पर बैठा दूसरा बदमाश इस घटना का वीडियो बनाता रहा। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। घटना में कारोबारी की कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना के बाद कारोबारी के परिवार के लोग बाहर निकले और उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन इस दौरान वह पूरी तरह से जल चुकी थी। कार हुंडई वर्ना 2013 मॉडल है। इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये बताई जा रही है।
कारोबारी नरेश धनवानी ने बताया कि इसके पहले भी उनके यहां कार पर हमले की घटना हो चुकी है, कुछ दिन पहले गुरुवार को किसी ने उनकी दूसरी कार एमजी हेक्टर का कांच फोड़ दिया था। धनवानी ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में भी दर्ज कराई थी और अब यह आग लगाने की घटना हो गई। घटना के बाद कारोबारी और उनके आस-पास रहने वाले परिवार दहशत में है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
