दिल्ली की कानून व्यवस्था पर आआपा नेता आतिशी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आआपा) की विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली की लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता के साथ सोमवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा। उन्होंने गृह मंत्री से समय निकाल के मुलाकात की मांग की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सुरक्षा की हकदार है, खामोशी की नहीं।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने पत्र में लिखा है कि पिछले कुछ समय विशेषकर हालिया महीनों में दिल्ली में घटित गंभीर आपराधिक घटनाओं ने आम नागरिकों विशेष रूप से महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और व्यापारियों के मन में भय और असुरक्षा का वातावरण पैदा कर दिया है।
आतिशी ने पत्र में लिखा है कि 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके में 13 लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। इस आतंकी हमले की जांच वर्तमान में एनआईए द्वारा की जा रही है। देश की राजधानी और एक प्रमुख ऐतिहासिक स्थल के पास हुआ यह हमला दिल्ली में आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्रचिह्न है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिसंबर में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने एक महिला के कान से कुंडत खींचकर भागने की कोशिश की। भीड़ द्वारा पकड़े जाने के बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया। यह घटना पुलिस की साख, आंतरिक अनुशासन तथा वर्दीधारी कर्मियों के अपराध की ओर बढ़ते रुझान चाहे वह नशे या मानसिक तनाव के कारण हो पर गंभीर चिंता उत्पन्न करती है।
उन्होंने कहा कि सितंबर 2025 में दिल्ली के अति-सुरक्षित और पॉश माने जाने वाले ग्रेटर कैलाश इलाके में एक जिम के बाहर सरेआम हुई हत्या ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। साथ ही 13-14 जनवरी की रात पश्चिम विहार, ग्रीन पार्क और पूर्वी दिल्ली में एक के बाद एक फायरिंग की घटनाएं सामने आई। जो दिल्ली की जनता के मन में सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर रही है की प्रदेश का कोई भी इलाका सुरक्षित नही है। उन्होंने कहा कि इन अधिकांश मामलों में पुलिस की देरी, निष्क्रियता और जवाबदेही की कमी को लेकर जनता की गंभीर शिकायतें सामने आ रही हैं।
आतिशी ने कहा कि देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली की कानून-व्यवस्था केवल एक राज्य का विषय नहीं है, बल्कि यह पूरे देश की प्रतिष्ठा, आंतरिक सुरक्षा और लोकतांत्रिक व्यवस्था से जुड़ा विषय है।
नेता प्रतिपक्ष ने पत्र के अंत में केंद्रीय गृहमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए समय की मांग की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
