सहारनपुर। सहारनपुर जिले में 62 हजार ऐसी निराश्रित महिलाएं हैं जिनकों 1000 रूपए प्रतिमाह की दर से पेंशन दी जा रही है, पेंशन राशि का भुगतान हर तिमाही में किया जाता है, जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि निराश्रित महिला पेंशन के लिए 64144 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 62344 महिलाओं को पेंशन की दूसरी किश्त का भुगतान किया जा चुका है। इन सभी महिलाओं के खाते में 1000-1000 हजार रूपए की धनराशि भेजी जा चुकी है।
दूसरी किश्त के रूप में 1912.81 लाख रूपए इन महिलाओं के खातों में भेज दिए गए हैं। बाकी 1797 महिलाओं के खाते में पब्लिक फाइनेंशियल मैनेमेंट सिस्टम के जरिए जल्द भेज दी जाएगी। इसी के साथ जिले में 70 हजार बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिल रहा है। इनकों मिलने वाली 1000 हजार रूपए प्रतिमाह की किश्त भी हर तीन महीने बाद लाभार्थियों के खातों में जमा की जाती है। जिले में 91523 लोग वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। अभी तक 70 हजार लोगों को 21 करोड़ से अधिक की धनराशि भेजी जा चुकी है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अभी किश्त का भुगतान नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच कराकर भुगतान कराए जाने के निर्देश दिए हैं।