मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे में डीएवी रोड स्थित ग्रामीण बैंक के पास एक अवैध अस्पताल में लापरवाही के कारण डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में संचालित फर्जी अस्पतालों की हकीकत को उजागर कर दिया है।
मुज़फ़्फ़रनगर में गंगनहर के प्रदूषण पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर साधा निशाना
कस्बावासियों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार अवैध अस्पतालों के खिलाफ शिकायत दी गई, लेकिन विभाग केवल नोटिस जारी कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेता है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो यह हादसा टल सकता था।
यूपी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, थाने की जमीन पर ही किया कब्जा, पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
स्थानीय लोगों का कहना है कि बुढ़ाना में बिना रजिस्ट्रेशन के कई अस्पताल चल रहे हैं, जहां अनट्रेंड स्टाफ बिना किसी मेडिकल डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहा है। पहले भी ऐसे कई मामलों में मरीजों की जान गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण अवैध अस्पताल फल-फूल रहे हैं। जच्चा-बच्चा की मौत से गुस्साए परिजनों ने प्रशासन से अवैध अस्पताल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया है और स्वास्थ्य विभाग को भी जांच के आदेश दिए गए हैं।