गाजीपुर। जनपद में माफिया मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी के तहत रविवार को भांवरकोल पुलिस ने मुख्तार के शूटर अंगद राय के सहयोगी हरिनारायण सिंह यादव और ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव की लगभग 10 करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति कुर्क की गयी है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने शेरपुर कलां के रहने वाले अंगद राय उर्फ झुल्लन राय का सहयोगी शेरपुर खुर्द के हरिनारायण सिंह यादव और मुहम्मदाबाद के लालूपुर के ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव की मोहम्दाबाद तहसील के मौजा चकरसीद जफरपूरा में 0. 196 हेक्टेयर यानी 1960 वर्ग मीटर भूमि समेत गैंग की लगभग दस करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति कुर्क किया है। इस भूमि का दोनों ने संयुक्त रूप से रजिस्ट्री कराया हुआ है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान कई थानें की पुलिस फोर्स मौजूद रही।