Saturday, April 19, 2025

मुजफ्फरनगर में श्याम वंदना महोत्सव में भजनों पर झूमेंगे श्रद्घालु, तीन दिन मनाया जाएगा उत्सव

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा 1 मार्च से 3 मार्च तक श्री श्याम वन्दना रंग रंगीला फाल्गुन उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा। जिसमे आज बाबा को जो निशान अर्पण किये जायेंगे उनका पूजन कराया गया एवं शाम को श्याम नाम की महेंदी उत्सव का आयोजन रामलीला भवन निकट मंडी कोतवाली में किया गया। जिसमें सभी श्याम प्रेमियों को श्याम नाम की महंदी लगी।

ब्रस्पतिवार 2 मार्च 2023 को खाटू श्याम जी की भव्य विशाल निशान यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें समिति द्वारा जो निशान चढ़वाने का संकल्प लिया गया था बाबा श्याम की कृपा से निशान की संख्या उससे कहीं ज्यादा हो गई।

शुक्रवार 3 मार्च 2023 को भव्य एवं विशाल संकीर्तन का आयोजन समिति द्वारा नई मंडी रामलीला भवन निकट नई मंडी कोतवाली में किया जायेगा। जिसमे अब कि बार पहली बार आप को अलग तरह का दरबार देखने को मिलेगा एवं पंडाल व्यवस्था भी बिल्कुल अलग होगी आप को दरबार मे पहुँचते ही पुराने खाटु धाम की याद ताजा हो जायेंगी एवं अब की बार दोनों गायक हरियाणा से आकर आप को एवं बाबा को रिझाएंगे इस बार भजन गायिका मोना महेता (फतेहाबाद) एवं भजन गायक बहादुर सैनी (कैथल) से आएंगे निशान पूजन में अतिथि के रूप में शहर के वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल, विशाल गर्ग एवम गणमान्य व्यक्ति एवम श्याम प्रेमी और समिति के सभी सदस्य एवम पत्रकार बंधू उपस्थित रहे।

निशान यात्रा में शिव चौक पर बाबा श्याम की आरती की जायेगी उसके बाद निशान यात्रा प्रारंभ की जाएगी यात्रा में श्याम बाबा स्वर्ण रथ पर सवार होंगे एवम यात्रा में डीजे के साथ साथ ढोल ,नासिक ढोल भी होंग। समिति में से मनीष अग्रवाल ,संदीप गर्ग , जय भगवान बंसल ,अचिन सागर गर्ग, राजीव गर्ग,अनुज गर्ग, रिंकू गर्ग ,विकास अग्रवाल, रिंकू बंसल, संजीव गर्ग राजकुमार जिंदल, अचिन जिंदल, नरेंद्र गर्ग एवं युवा सदस्यों में श्रेय मित्तल राघव मित्तल,अभिषेकअग्रवाल,अभिषेक तायल, शुभम गुप्ता,हर्षित अग्रवाल,अर्पित सिंघल, अर्पित जैन ,अनिल गर्ग,प्रिंस चावल,निक्की,गट्टू,अनुराग,प्रदीप जैन,शिवम कश्यप,अवि गर्ग, शाश्वत गोयल, अर्चित सिंघल,लव गर्ग ,राहुल कंसल, अनिकेत, कपिल गोयल, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में जाट महासभा ने किया विशाल भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से ग्रहण किया प्रसाद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय