Wednesday, December 25, 2024

‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने डांस के साथ दिखाया ‘कला के प्रति प्रेम’

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने हर अंदाज में कमाल हैं। डांस हो, आउटफिट हो या एक्टिंग, हर अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। इस बीच ‘धक धक गर्ल’ ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है।

इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर ‘आजा नच ले’ अभिनेत्री ने खूबसूरत कैप्शन देते हुए लिखा, “इस कला के प्रति प्रेम और इससे मिलने वाले जादू के लिए। एक ऐसी रात जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी!” रील में माधुरी सी-ग्रीन और लेमन कलर की ट्रेडिशनल आउटफिट में डांस करती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें उनके साथ पति श्रीराम नेने भी तस्वीर के साथ टीम के अन्य मेंबर्स के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री वीडियो में डांस के कुछ शानदार स्टेप्स खूबसूरती के साथ करती नजर आ रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग हो या डांसिंग स्किल वास्तव में ‘धक धक गर्ल’ की एक अलग ही पहचान बनी हुई है।

सोशल मीडिया को खूबसूरत पोस्ट से गुलजार रखने वाली अभिनेत्री ने डांस वीडियो से पहले भी बेहद हसीन तस्वीरों की सीरीज शेयर कर जादुई छाप छोड़ी थी। गोल्डन आउटफिट में उनका लुक कमाल का लग रहा था। ‘देवदास’ की चंद्रमुखी ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों की झलक दिखाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का सहारा लिया। एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री की तस्वीरों को उनके फॉलोअर्स काफी पसंद कर रहे हैं। गोल्डन आउटफिट वाली माधुरी दीक्षित की तस्वीरों पर कमेंट कर उनके एक फैन ने लिखा, “आप एवरग्रीन हैं।” एक अन्य ने लिखा “कमाल है।

” दूसरे ने लिखा “आप हर लुक में खूबसूरत लगती हैं।” अभिनेत्री वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर लुक में कमाल लगती हैं और एवरग्रीन अभिनेत्री के हर लुक को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। हाल ही में अभिनेता अनिल कपूर ने ‘तेजाब’ के 36 साल पूरे होने का जश्न सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर मनाया। ‘तेजाब’ में अनिल कपूर के साथ लीड रोल में माधुरी थीं। इस बीच माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह दीपावली के मौके पर एक नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आई थीं। अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म में माधुरी के साथ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी अहम रोल में हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय