शामली : पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर अजय कुमार साहनी द्वारा जनपद शामली में पुलिस कार्यालय स्थित शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिनमें कार्यालय पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, डीसीआरबी, स्थानीय अभिसूचना इकाई, महिला सैल, चुनाव,कावँड सैल, वाचक कार्यालय, अपराध शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ, सीसीटीएनएस शाखाओं का निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को अभिलेखो के रखरखाव एवं साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के पश्चात डीआईजी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद में निवासरत पुलिस पैंशनर्स की गोष्ठी कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गई तथा तत्काल उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । पश्चात डीआई द्वारा पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द, पुलिस स्टोर, बैरक, शस्त्रागार, परिवहन शाखा का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित आधिकारी, कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा–निर्देश दिये गये। डीआई सहारनपुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एंव समस्त थाना प्रभारी की साथ गोष्ठी कर आगामी पर्व मोहर्रम एवं श्रावण कांवड़ को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा–निर्देश दिये गये।
पुलिस उपमहानिरीक्षक के वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर अभिषेक पुलिस अधीक्षक, संतोष कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, अमरदीप मौर्य क्षेत्राधिकारी कैराना, श्रेष्ठा ठाकुर क्षेत्राधिकारी थानाभवन, श्याम सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, प्रमोद चौहान निरीक्षक गोपनीय एवं विक्रम सिंह प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे ।