Saturday, November 23, 2024

मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशाशन मुस्तैद, जारी किए ये निर्देश

मुजफ्फरनगर। कावड़ यात्रा 22 जुलाई से प्रारंभ हो रही है,इसी को लेकर जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में कावड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशाशन पूरी तरह सतर्क है,जिला अधिकारी व एसएसपी के द्वारा इसी कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी धार्मिक गुरुओं से भी वार्ता कर ली गयी है,लगातार जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के द्वारा शाशनिक व प्रशाशनिक अधिकारियों के साथ वार्ता कर उन्हें ड्यूटी के बारे में भी अवगत करा दिया गया है,लगातार जिलाधिकारी व एसएसपी के द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे है।

जिलाधिकारी व एसएसपी के द्वारा शाशनिक व प्रशाशनिक अधिकारियों के साथ कावड़ मार्ग का निरीक्षण भी किया जा रहा है जिससे कि शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो,इसी के साथ साथ अगर हम सुरक्षा की बात करे तो जिला प्रशाशन के द्वारा कावड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए है,कावड़ मार्ग पर लगे विधुत ट्रांसफर की बैरिगेटिंग की गई है,साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है,चौराहों व हाइवे कट पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है,जिससे कि कावड़ यात्रा में कोई भी परेशानी न हो।

हम आपको बता दे कि हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर करोड़ो शिवभक्त मुज़फ़्फ़रनगर से होकर अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते है,मुज़फ़्फ़रनगर में शिवभक्तों के पहुँचने पर जनपदवासियों के द्वारा उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत भी किया जाता है।

इसी के साथ साथ हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष प्रहलाद पहूजा ने जिला प्रशाशन की तारीफ करते हुए कहा कि जिला प्रशाशन ने कावड़ यात्रा के लिए बहुत अच्छे इंतेजाम किए है,हम जिला प्रशाशन के साथ है,होटल ढाबे व रेस्टोरेंट नाम परिवर्तन व नाम चस्पाए जाने को लेकर प्रहलाद पहूजा ने कहा कि कुछ राजनैतिक लोग इस मुद्दे को लेकर रोटियां सेंकने का काम कर रहे,यह जो हुआ हे बहुत अच्छा है और हम इसका समर्थन करते है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय